HIDMA ENCOUNTER | 1 करोड़ इनामी नक्सली हिड़मा और पत्नी का शव पहुंचा गांव

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर हुए एनकाउंटर में मारे गए मोस्ट वांटेड एक करोड़ के इनामी नक्सली माड़वी हिड़मा और उसकी पत्नी का शव उसके गांव पूवर्ती पहुंच गया है। सुरक्षा कारणों से दोनों शवों को फिलहाल सीआरपीएफ के कैंप में रखा गया है। आज गुरुवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। थोड़ी देर में शवों को घर ले जाकर ग्रामीण रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दो दिन पहले हुआ था एनकाउंटर
मंगलवार को आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर ग्रेहाउंड और सुरक्षा बलों ने हिड़मा और उसकी पत्नी समेत कई नक्सलियों को ढेर किया था। एनकाउंटर के बाद से शव आंध्रप्रदेश पुलिस की कस्टडी में थे। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बुधवार देर रात शवों को गांव लाया गया।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
हिड़मा की मां, जो लंबे समय से उसे सरेंडर करने की सलाह देती आ रही थी, बेटे की मौत की खबर सुनकर बेसुध है। वह लगातार यही कह रही है कि “मैंने उसे कई बार कहा था सरेंडर कर दे, पर वो नहीं माना।” बताया जा रहा है कि हिड़मा ने अपनी मां को कुछ समय पहले अपने साथ ले गया था, बाद में वापस गांव छोड़ दिया। गांव में कैंप खुलने के बाद वह परिजनों से दूरी बनाकर बाहर ही मिलते रहता था।
6 साल से गांव नहीं आया था
ग्रामीणों के मुताबिक हिड़मा करीब 6 साल पहले आखिरी बार गांव आया था। उसने तब ग्रामीणों से कहा था कि “फोर्स का दबाव बढ़ रहा है, अब ज्यादा नहीं आ पाऊंगा… आप लोग खेती-बारी करना और अच्छे से रहना।” इसके बाद वह कभी गांव नहीं लौटा।



