JINDAL STEEL LAND FRAUD | जिंदल स्टील पर फर्जी जमीन खरीद का आरोप, जांच शुरू …

रायपुर, 20 नवंबर। रायगढ़ में जिंदल स्टील लिमिटेड द्वारा कथित रूप से फर्जी तरीके से जमीन खरीदने का गंभीर मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद महिला आयोग ने इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने मामले की सुनवाई की।
सिर्फ एक भाई के हस्ताक्षर से बेच दी गई संयुक्त जमीन
आवेदिका ने आयोग को बताया कि उसके ससुर और उनके दो भाइयों की करीब डेढ़ एकड़ जमीन संयुक्त स्वामित्व में थी। आरोप है कि चाचा ससुर ने अकेले ही अपने हस्ताक्षर से पूरी जमीन का बिक्रय जिंदल स्टील लिमिटेड, रायगढ़ को कर दिया।
आवेदिका के ससुर और तीसरे भाई के हस्ताक्षर बिक्री दस्तावेज में मौजूद ही नहीं हैं।
सुनवाई के दौरान चाचा ससुर ने स्वीकार किया कि उन्होंने तीनों भाइयों की जमीन अकेले के हस्ताक्षर से बेच दी। जिंदल स्टील के लोगों ने कहा था कि एक व्यक्ति के हस्ताक्षर से भी बिक्री संभव है, इसलिए उन्होंने दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर दिए।
कंपनी पर फर्जीवाड़े का आरोप, FIR हो सकती है दर्ज –
अनावेदक की स्वीकारोक्ति के बाद यह स्पष्ट हो गया कि जमीन आवेदिका के ससुर की जानकारी और अनुमति के बिना कंपनी के नाम चढ़ाई गई। आयोग ने कहा कि इस मामले में FIR दर्ज की जा सकती है।
महिला आयोग ने शेष अनावेदकों को पुलिस के माध्यम से उपस्थित होने का आदेश दिया है। प्रकरण अगली सुनवाई के लिए सुरक्षित रखा गया है।



