chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CGPSC MAIN RESULT OUT | रिजल्ट आउट ! देवेश प्रसाद बने टॉपर, जानिए टॉप 10 …

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 की मुख्य परीक्षा का परिणाम देर रात 20 नवंबर को जारी कर दिया। इस बार टॉप-5 में सभी लड़कों ने जगह बनाई, जबकि टॉप-10 में दो लड़कियां शामिल हुई हैं। पहला स्थान देवेश प्रसाद साहू ने हासिल किया है।

रिजल्ट जारी होते ही CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट कुछ देर के लिए क्रैश हो गई थी। मुख्य परीक्षा के बाद 643 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है।

टॉप – 10 सूची

देवेश प्रसाद साहू

स्वप्निल वर्मा

यशवंत देवांगन

पोलेश्वर साहू

पारस शर्मा

सताक्षी पांडेय

अंकुश बनर्जी

सृष्टि गुप्ता

प्रशांत वर्मा

सागर वर्मा

246 पदों पर होगी भर्ती – 643 उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होंगे

PSC ने नवंबर 2024 में 246 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। प्रारंभिक परीक्षा फरवरी में और मुख्य परीक्षा 26 से 29 जून तक आयोजित हुई थी। मुख्य परीक्षा का परिणाम 31 अक्टूबर को जारी हुआ था। इसके आधार पर कुल 643 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए योग्य पाए गए हैं।

पहली बार लागू ‘फेसलेस इंटरव्यू’

10 से 20 नवंबर तक होने वाले इंटरव्यू में इस बार PSC ने फेसलेस इंटरव्यू सिस्टम लागू किया है। इंटरव्यू लेने वालों को उम्मीदवार की पहचान नहीं बताई गई है। सभी अभ्यर्थियों को केवल कोड नंबर के आधार पर पेश किया जा रहा है ताकि प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी हो।

17 विभागों में होगी भर्ती – मुख्य पद

डिप्टी कलेक्टर – 7 पद

DSP – 21 पद

राज्य वित्त सेवा अधिकारी

जिला आबकारी अधिकारी

सहायक संचालक (वित्त, पंचायत, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण)

अन्य पद

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत

बाल विकास परियोजना अधिकारी

नायब तहसीलदार

राज्य कर निरीक्षक

सहकारिता निरीक्षक

सहायक जेल अधीक्षक

छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी

उप पंजीयक

सबसे अधिक पद

आबकारी उप निरीक्षक – 90 पद

डिप्टी कलेक्टर – 7 पद

DSP – 21 पद

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button