CG PROSTITUTION RAID | पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 स्पा में देह व्यापार का भंडाफोड़

दुर्ग। अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने शहर के दो स्पा सेंटरों में देह व्यापार की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लविश फैमिली स्पा एंड सेलून और ड्रीम केचर स्पा एंड सेलून में रेड कर संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा किया है। दोनों स्पा सेंटरों पर दबिश के दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक परिस्थितियां मिलीं।
एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, अमन ढाबा के पास संचालित लविश फैमिली स्पा एंड सेलून की संचालिका अहिल्या सागरवंशी (36 वर्ष) और ड्रीम केचर स्पा एंड सेलून की अकुश ईखार (29 वर्ष) को आपत्तिजनक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया।
जांच में सामने आया कि ड्रीम केचर स्पा एंड सेलून बिना किसी लाइसेंस के संचालित हो रहा था, जबकि लविश फैमिली स्पा की संचालिका अहिल्या सागरवंशी के खिलाफ पहले भी पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है।
पुलिस ने दोनों संचालिकाओं और एक अन्य सहयोगी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। यह पूरा मामला सुपेला चौकी, स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी स्थान पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



