PAKISTANI DRONE | सांबा सीमा पर फिर पाक ड्रोन अलर्ट, सुरक्षाबल हाई मोड पर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात यह ड्रोन पाकिस्तान की चक भूरा पोस्ट से उड़कर भारतीय सीमा की ओर आया।
ड्रोन घगवाल क्षेत्र के रीगल गांव के ऊपर कुछ मिनटों तक मंडराता रहा और फिर बिना कुछ गिराए वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ड्रोन से कोई हथियार, नशीला पदार्थ या संदिग्ध वस्तु तो नहीं छोड़ी गई है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी भी पेलोड के गिराए जाने के सबूत नहीं मिले हैं।
सीमा क्षेत्र में पिछले कुछ समय से ड्रोन गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी बढ़ा रही हैं।



