CG ROBBERY CASE UPDATE | सौम्या चौरसिया के पैसों की तलाश में हुई डकैती, तीन और गिरफ्तार …

कोरबा। बालको थाना क्षेत्र में सौम्या चौरसिया की क्लासमेट के घर हुई सनसनीखेज डकैती मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद इस मामले में अब तक कुल 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
रात 1 बजे घर में घुसे थे हथियारबंद डकैत
तराईडांड गांव में 14 नवंबर की रात शत्रुघ्न दास के परिवार पर 15 से ज्यादा हथियारबंद डकैतों ने हमला किया था। डकैत पिछली दीवार फांदकर घर में घुसे और शत्रुघ्न दास व उनकी पत्नी की कनपटी पर बंदूक तान दी। परिवार के 11 सदस्यों को बंधक बनाकर डेढ़ लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

डकैत पूछ रहे थे ‘सौम्या चौरसिया के 20-25 लाख कहां हैं?’
जांच में सामने आया है कि शत्रुघ्न दास की बेटी रायपुर में पूर्व CM भूपेश बघेल की उपसचिव रह चुकी सौम्या चौरसिया के साथ पढ़ाई करती थी। सौम्या का अक्सर उनके घर आना-जाना था। इसी जानकारी के आधार पर डकैतों को लगा कि घर में सौम्या के 20–25 लाख रुपए रखे हैं, जिसकी तलाश में वे पहुंचे थे।
परिजनों ने गिरफ्तारी पर जताया विरोध
इस बीच परिजनों ने कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी का विरोध भी जताया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों और जांच के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
अन्य आरोपी अब भी फरार, दबिश जारी
पुलिस ने बताया कि गिरोह में शामिल कई लोग अब भी फरार हैं। सभी की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को रवाना किया गया है।



