CG GOVT ACHIEVEMENT | 2 साल पूरे होने से पहले विभागों से मांगी गई उपलब्धियों की पूरी रिपोर्ट

रायपुर, 22 नवंबर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग ने सभी विभागों से उनकी उपलब्धियों और आगामी योजनाओं का विस्तृत ब्योरा मांगा है। जनसंपर्क सचिव डॉ. रोहित यादव द्वारा सभी एसीएस, पीएस और सचिवों को भेजे गए पत्र में 26 नवंबर तक उपलब्धियों की अद्यतन जानकारी अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्देश में कहा गया है कि 13 दिसंबर को सरकार के दो साल पूर्ण होने पर विभागवार योजनाओं, दो वर्ष की उपलब्धियों और उनके प्रभाव का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विभाग से अगले तीन वर्षों की कार्ययोजना, विशेष उपलब्धियां और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां निर्धारित तिथि तक उपलब्ध कराने को कहा गया है।
सरकार का उद्देश्य इस रिपोर्ट के माध्यम से जनता के बीच योजनाओं के प्रभाव, प्रगति और भविष्य की दिशा को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करना है।



