hindi newsनेशनलमनोरंजन

DHARMENDRA ESTATE DIVISION | 450 करोड़ की संपत्ति, बच्चों में कैसे बटेगी …

 

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जिन्हें ही-मैन और शोले फिल्म के वीरू के नाम से जाना जाता है, सोमवार को 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। लगभग 300 फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाले धर्मेंद्र ने फैंस के दिलों में अमिट जगह बनाई। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पीछे 450-500 करोड़ रुपये की संपत्ति और परिवार में दो पत्नियां व छह बच्चे हैं।

शुरुआत और फिल्मी करियर

8 दिसंबर 1935 को जन्मे धर्मेंद्र ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई के दौरान एक्टिंग में रुचि ली। इस जुनून के चलते वे मुंबई आए और 1960 के दशक में दिल भी तेरा, हम भी तेरे फिल्म से करियर की शुरुआत की। फिल्मों में उनके अभिनय ने उन्हें अलग पहचान दिलाई। शोले में वीरू का किरदार और एक्शन फिल्में उन्हें बॉलीवुड का ही-मैन बनाती थीं। रोमांटिक, कॉमेडी और एक्शन फिल्मों में धर्मेंद्र ने लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

दो शादियां और छह बच्चे

धर्मेंद्र की निजी जिंदगी में दो शादियां हुईं :

पहली पत्नी : प्रकाश कौर – चार बच्चे : बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और बेटियां विजेता, अजीता।

दूसरी पत्नी : हेमा मालिनी – दो बेटियां : ईशा देओल और अहाना देओल।

संपत्ति और कमाई के स्रोत

धर्मेंद्र ने फिल्मों के अलावा रियल एस्टेट, प्रोडक्शन हाउस विजयता फिल्म्स, ब्रांड एंडोर्समेंट और रेस्टोरेंट चेन गरम-धरम से भी अच्छी कमाई की।

खंडाला फार्महाउस : लगभग 100 एकड़ में फैला, कीमत लगभग 120 करोड़ रुपये।

कार कलेक्शन : मर्सिडीज-बेंज, रेंज रोवर और पुरानी यादगार कारें।

कुल संपत्ति लगभग 450-500 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

संपत्ति का बंटवारा

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील उज्जवल कुमार दुबे के अनुसार, धर्मेंद्र की सभी छह बच्चों को संपत्ति में बराबर का हिस्सा मिलेगा। चाहे वे पहली पत्नी के बच्चे हों या दूसरी पत्नी के। हिंदू मैरिज एक्ट के तहत, पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी वैध नहीं मानी जाती, लेकिन दोनों शादियों के बच्चे वैध हैं। सभी बच्चों को पिता की संपत्ति में बराबर हक मिलेगा। इसमें खंडाला फार्महाउस, मुंबई का घर और बिजनेस इन्वेस्टमेंट शामिल होंगे।

हेमा मालिनी को कितना मिलेगा?

धर्मेंद्र की संपत्ति में हेमा मालिनी का हिस्सा तभी मिलेगा, अगर धर्मेंद्र ने वसीयत बनाई हो या उनकी शादी वैध साबित की जा सके। खबरों के मुताबिक, दोनों पत्नियां बिना किसी विवाद के साथ रहती थीं, इसलिए आपसी सहमति से संपत्ति में हेमा मालिनी को भी हिस्सा मिल सकता है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button