PALASH VIRAL CHAT | क्या पलाश ने स्मृति को दिया धोखा ?

मुंबई। इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छाल की शादी पोस्टपोन होने के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। वायरल हो रही चैट्स में दावा किया जा रहा है कि पलाश ने कथित तौर पर एक महिला के साथ फ्लर्टी बातचीत की थी, जिससे उनके और स्मृति के रिश्ते को लेकर सवाल उठने लगे।
सोशल मीडिया पर मैरी डी’कोस्टा नाम की महिला ने कथित चैट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें दिखाया गया कि पलाश उनसे स्विमिंग, स्पा और वर्सोवा बीच पर सुबह 5 बजे मिलने का न्योता दे रहे थे। चैट्स में महिला ने पूछा कि क्या वह स्मृति से प्यार करते हैं, तो पलाश ने सीधे जवाब देने की बजाय बातचीत टालते हुए मिलने की बात कही।
इन वायरल चैट्स के बाद पलाश मुच्छाल की जमकर ट्रोलिंग शुरू हो गई। कुछ यूजर्स का कहना है कि वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान भी पलाश का किसी कोरियोग्राफर के साथ अफेयर था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि चैट्स असली हैं या किसी तरह का मजाक।
इस बीच, स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम से अपनी सगाई और प्री-वेडिंग से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं, जिससे अफवाहों को और हवा मिल गई। पलाश की बहन पलक मुच्छाल ने फैन्स से अपील की है कि वे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।
स्मृति के मैनेजर ने भी कहा कि शादी पोस्टपोन होने का असली कारण स्मृति के पिता की हेल्थ थी, और परिवार चाहता है कि पहले स्वास्थ्य ठीक हो जाए, उसके बाद ही शादी की जाएगी।



