chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG CONGRESS CONTROVERSY | कांग्रेस में टिकट विवाद, पायलट के सामने ही भिड़े कांग्रेसी …

 

धमतरी। एसआईआर और संविधान बचाने के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में हड़कंप मच गया। दोपहर 3 बजे पायलट का धमतरी आगमन हुआ और उनके स्वागत में कांग्रेसियों ने बाइक रैली और आतिशबाजी की।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी देवेन्द्र अजमानी और वर्तमान जिलाध्यक्ष शरद लोहाना के बीच नगर निगम चुनाव में टिकट बेचने और दलाली को लेकर तीखी बहस हुई। बहस के दौरान अजमानी ने कांग्रेस प्रभारी पायलट को अपना इस्तीफा सौंप दिया और भाजपा में जाने की घोषणा की।

कांग्रेस हाईकमान ने अजमानी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। शरद लोहाना ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि अजमानी मानसिक रूप से अस्थिर हैं और उनके द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे हैं।

कार्यक्रम में पायलट ने पार्टी की एकता और मतदाता नामावली (एसआईआर) पर जोर देते हुए कांग्रेसियों को मतदाता नाम जोड़ने और सहयोग देने की जानकारी दी। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद थे।

इस घटना ने कांग्रेस के भीतर चुनावी रणनीति और टिकट वितरण प्रक्रिया को लेकर हलचल बढ़ा दी है, जबकि पार्टी नेताओं ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button