hindi newsनेशनल

SHARE MARKET TODAY | निफ्टी ने बनाया नया इतिहास, सेंसेक्स भी रिकॉर्ड के दरवाज़े पर …

 

शेयर बाज़ार ने आज इतिहास रच दिया। निफ्टी 50 इंडेक्स ने अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 26,295.55 के नए ऑल-टाइम हाई को छू लिया। पिछले साल सितंबर में निफ्टी का रिकॉर्ड 26,277.35 था, जिसे आज मार्केट ने पार कर दिया। वहीं सेंसेक्स भी अपने रिकॉर्ड हाई लेवल के बेहद करीब पहुंच गया है। सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 85,912.94 पर कारोबार कर रहा है, जबकि इसका रिकॉर्ड हाई 85,978.25 है।

मार्केट में आज अधिकांश सेक्टर्स में तेजी देखी गई। PSU बैंक, कंज्यूमर और ऑयल-गैस सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर्स हरे निशान में रहे। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व टॉप परफॉर्मर बनकर उभरे, जबकि जोमैटो और कोटक महिंद्रा बैंक आज के प्रमुख लूजर रहे। BSE के टॉप 30 शेयरों में से 19 में बढ़त और 11 में गिरावट दर्ज की गई।

टॉप गेनर्स की बात करें तो गनेश हाउसिंग और पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की उछाल रही। टाटा टेली (महा) और Gillette India में 5 फीसदी की तेजी आई। तेजस नेटवर्क, टाटा पावर, बजाज फाइनेंस और श्रीराम फाइनेंस भी मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे।

मार्केट ब्रेड्थ भी मजबूत दिखी। BSE पर कुल 3,321 शेयरों में से 1,853 बढ़त में रहे, जबकि 1,262 गिरावट में। 60 शेयर 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचे, वहीं 53 शेयरों ने नए 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ। 85 शेयरों में अपर सर्किट और 60 में लोअर सर्किट लगा।

बुधवार को भी शेयर बाजार में शानदार रैली देखने को मिली थी, जब निफ्टी एक ही दिन में 300 अंक उछला और सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ गया था। निवेशकों की संपत्ति में उस दिन ही 5.50 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

(नोट: निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।)

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button