CG TEACHER KIDNAPPING | स्कूल जाती टीचर लापता, किडनैपर ने फोटो भेज मांगी फिरौती

दुर्ग, 28 नवंबर 2025। दुर्ग जिले में शुक्रवार सुबह एक महिला टीचर के अपहरण से हड़कंप मच गया। 43 वर्षीय राधा साहू, जो सेक्टर-8 भिलाई स्थित एक स्कूल में पढ़ाती हैं, सुबह ऑटो से स्कूल के लिए निकली थीं, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचीं। जब स्कूल प्रबंधन ने उनके घर फोन कर जानकारी दी, तब परिवार को अनहोनी का शक हुआ।
पति को भेजी गई बंधक फोटो
कुछ देर बाद राधा साहू के पति मुकेश साहू के मोबाइल पर उनकी ही पत्नी के फोन से कॉल आया। फोन पर एक शख्स ने बताया कि उसने राधा का अपहरण कर लिया है। इसी मोबाइल से किडनैपर ने एक फोटो भी भेजी, जिसमें टीचर को पेड़ के नीचे बंधक बनाकर रखा गया था। किडनैपर ने राधा को छोड़ने के बदले 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।
शिकायत के बाद पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी
घटना के बाद घबराए परिजनों ने तुरंत छावनी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि वे राधा की लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगाल रहे हैं। पुलिस टीम कई एंगल से मामले की जांच कर रही है, हालांकि अभी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।
यह घटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही है। पुलिस का कहना है कि टीचर को जल्द सुरक्षित बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।



