hindi newsनेशनल

INDIA GDP RATING | IMF ने भारत के GDP डेटा को दिया ‘C’ ग्रेड, पद्धति पर उठे सवाल

 

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) सहित राष्ट्रीय लेखा आंकड़ों को “C” रेटिंग दी है। यह ग्रेडिंग में दूसरा सबसे निचला स्तर माना जाता है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब सरकार आज दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े जारी करने की तैयारी में है।

IMF ने बताई डेटा की पद्धतिगत कमियां

आईएमएफ ने कहा कि GDP और GVA (सकल मूल्य वर्धन) जैसे प्रमुख आर्थिक संकेतकों की गुणवत्ता को ‘C’ ग्रेड इसलिए दिया गया है क्योंकि आंकड़ों में कुछ पद्धतिगत कमजोरियां मौजूद हैं, जिनके कारण आर्थिक गतिविधियों की सटीक मॉनिटरिंग में चुनौती आती है।

समय पर डेटा जारी करने की सराहना भी

अपनी वार्षिक अनुच्छेद-IV समीक्षा में IMF ने यह भी स्वीकार किया कि भारत नियमित रूप से और पर्याप्त विवरण के साथ राष्ट्रीय लेखा आंकड़े जारी करता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटा की आवृत्ति और समयबद्धता अच्छी है और देश व्यापक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराता है।

कमियां, जो अर्थव्यवस्था के आकलन को प्रभावित करती हैं

इसके बावजूद एजेंसी ने स्पष्ट किया कि कुछ तकनीकी और पद्धतिगत कमियां ऐसी हैं जो भारत की आर्थिक स्थिति के पूर्ण मूल्यांकन को प्रभावित करती हैं। इसी कारण भारत के राष्ट्रीय लेखा डेटा को समग्र क्षेत्रीय रेटिंग में ‘C’ ग्रेड दिया गया है।

सरकार आज जारी कर सकती है तिमाही GDP डेटा

इस रिपोर्ट के बीच सरकार आज दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े जारी कर सकती है, जिस पर बाजार की निगाहें टिकी हुई हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button