CBIC CHAIRMAN | विवेक चतुर्वेदी होंगे CBIC के नए प्रमुख, सरकार मे दी मंजूरी

नई दिल्ली, 29 नवंबर 2025। सरकार ने भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी विवेक चतुर्वेदी को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1990 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) अधिकारी चतुर्वेदी की नियुक्ति को मंजूरी दी है। वे 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले वर्तमान चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल का स्थान लेंगे।
विवेक चतुर्वेदी CBIC के सदस्य बनने से पहले विभाग में प्रधान महानिदेशक ‘विजिलेंस’ के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा उन्होंने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) में विभिन्न पदों पर काम किया है और उनके पास जांच और प्रशासनिक कार्यों का व्यापक अनुभव है। उनके नेतृत्व में CBIC की कार्यप्रणाली और सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर प्रशासन और अधिक मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।



