chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

BASTAR OLYMPIC 2025 | 500 पूर्व नक्सली मैदान में, समापन में शाह होंगे शामिल

 

रायपुर। सामाजिक सद्भाव, खेल भावना और पुनर्वास प्रयासों का शानदार संगम बस्तर ओलिंपिक-2025 फिर एक बार प्रदेश और देश का ध्यान अपनी ओर खींचने को तैयार है। इस बार संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में लगभग 500 समर्पित माओवादी और हिंसा पीड़ित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जो बदलते बस्तर की मजबूत तस्वीर पेश करता है।

तैयारियों की विस्तृत समीक्षा –

उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने रविवार को रायपुर में तैयारियों की बैठक ली। 11 से 13 दिसंबर को होने वाली इन संभाग स्तरीय स्पर्धाओं में जिला स्तरीय मुकाबलों से चुने गए करीब 3,000 खिलाड़ी भाग लेंगे। बैठक में खेल सचिव यशवंत कुमार, संभागायुक्त डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर और खेल अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थित रहे।

बस्तर ओलिंपिक –

खेल मंत्री अरुण साव ने कहा कि “बस्तर ओलिंपिक केवल खेल नहीं, बल्कि युवाओं के सशक्तीकरण और सामाजिक एकता का बड़ा मंच है।” इस वर्ष प्रतियोगिताओं में अभूतपूर्व सहभागिता रही 3.91 लाख से अधिक युवाओं ने पंजीयन कराया, जिनमें से 10,000 विजेताओं ने जिला स्तर पर प्रतिस्पर्धा की।

कहां होंगे मुकाबले? –

सिटी ग्राउंड, जगदलपुर : फुटबॉल, वॉलीबॉल, कराटे, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन

खेलो इंडिया सेंटर, पंडरीपानी : हॉकी

क्रीड़ा परिसर, धरमपुरा : कबड्डी, खो-खो, आर्चरी, एथलेटिक्स, रस्साकशी

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को जोड़ने पर जोर –

गृह मंत्री विजय शर्मा ने निर्देश दिया कि बस्तर के युवाओं को प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी आयोजन से जोड़ा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले और इस बार के विजेताओं को यूथ आइकॉन बनाकर अधिक गतिविधियों में शामिल किया जाए।

समापन समारोह में शामिल होंगे अमित शाह –

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि “माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में गरिमामयी उपस्थिति देंगे।” यह आयोजन न केवल बस्तर की प्रतिभा और जज़्बे को सामने ला रहा है, बल्कि यह संदेश भी दे रहा है कि खेल हिंसा से संवाद और विकास की ओर बढ़ने का सबसे मजबूत सेतु है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button