TEAM INDIA RAIPUR | रायपुर में इंडिया-SA मैच का रोमांच, टीम इंडिया पहुंची …

रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मुकाबले को लेकर रायपुर में तैयारियां तेज हो गई हैं। यह पहला मौका है जब रायपुर का क्रिकेट स्टेडियम BCCI को हैंडओवर होने के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है। रांची में पहला वनडे जीतने के बाद टीम इंडिया रविवार को चार्टर्ड प्लेन से माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंची, जहां से खिलाड़ी सीधे होटल रवाना हुए। संभावना है कि भारतीय टीम कल प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेगी। इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम भी रायपुर पहुंचने लगी है।
फैंस में कोहली-रोहित का क्रेज, जर्सी की खरीद बढ़ी –
रायपुर के फैंस टीम इंडिया का मुकाबला लाइव देखने को बेहद उत्साहित हैं। एनआईआईटी के छात्र सार्थक ने बताया कि विराट कोहली उनके फेवरेट खिलाड़ी हैं और उन्होंने कोहली की जर्सी नंबर 18 खरीदी है। वहीं छात्रा स्वाति ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को रायपुर में खेलते हुए देखना उनके लिए यादगार पल होगा।
मैच टिकटों में ठगी –
मैच का क्रेज बढ़ने के साथ ही टिकटों की ठगी के मामले भी सामने आने लगे हैं। शहर की अमलीडीह निवासी एक युवती को 20 लोअर टिकट दिलाने के नाम पर 6 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए गए। ठग ने युवती को नवा रायपुर स्टेडियम बुलाया, लेकिन वह घंटों इंतजार करती रही। इसके बाद ठग का मोबाइल बंद हो गया।
टिकट कालाबाजारी का बड़ा आरोप –
मैच के टिकट बेचने वाली कंपनी पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने 50% टिकट पहले ही बेच दिए और बाकी 50% टिकट रोककर उन्हें डबल दाम में बेचने की तैयारी की जा रही है। इससे फैंस में भारी नाराजगी है और सोशल मीडिया पर आवाज उठाई जा रही है।
रायपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि टिकट केवल आधिकारिक प्लेटफॉर्म से ही खरीदें और किसी अनजान व्यक्ति को ऑनलाइन भुगतान न करें।



