IPL 2026 AUCTION | 1355 खिलाड़ियों में सिर्फ 2 भारतीय टॉप ब्रैकेट में …

नई दिल्ली, 2 दिसंबर। IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गई है और इस बार रिकॉर्ड 1355 खिलाड़ियों ने अपना नाम भेजा है। नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित होगी। रजिस्ट्रेशन की भारी संख्या को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार फ्रेंचाइजियां बड़े स्तर पर बोली लगा सकती हैं। अब सभी की नजरें BCCI की ओर से जारी होने वाली फाइनल शॉर्टलिस्ट पर हैं।
सबसे ऊंचा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है। इस ब्रैकेट में कुल 45 खिलाड़ी हैं, जिनमें 43 विदेशी और सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई शामिल हैं। दोनों को हाल ही में उनकी फ्रेंचाइजियों ने रिलीज़ किया था।
इस बार कई बड़े अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, रचिन रविंद्र, मुस्तफिज़ुर रहमान, डैरिल मिशेल, काइल जैमीसन, अलज़ारी जोसेफ और माइकल ब्रेसवेल जैसे नाम शामिल हैं। वहीं कुछ बड़े खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, आंद्रे रसेल और मोईन अली इस नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे।
फ्रेंचाइजियों के पास कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 31 विदेशी स्लॉट हैं। सबसे ज्यादा पर्स कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है, जिनके पास 64.30 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43.40 करोड़ रुपये का पर्स है। सबसे कम राशि मुंबई इंडियंस के पास है, जिनके पास सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये बचे हैं, जिसके कारण MI सीमित खरीद ही कर पाएगी जबकि KKR और CSK सबसे आक्रामक बोली लगाने वाली टीमों में शामिल रहेंगी।
2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की सूची में कैमरन ग्रीन, रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, सीन एबॉट, एश्टन एगर, जैक फ्रेज़र-मैगर्क, जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, मुस्तफिज़ुर रहमान, लियाम लिविंगस्टोन, फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डैरिल मिशेल, रचिन रविंद्र, डेविड मिलर, एनगिडी, नॉर्टजे, जेसन होल्डर, शाई होप और अलज़ारी जोसेफ सहित कुल 45 खिलाड़ी शामिल हैं।



