hindi newsनेशनल

INDIGO FLIGHT CANCELLATION | इंडिगो संकट गहराया, 100 से ज़्यादा फ्लाइट्स रद्द !

 

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों गंभीर ऑपरेशनल संकट से जूझ रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार उड़ानें रद्द होने और देरी से चलने की वजह से देशभर में यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। गुरुवार को हालात और बिगड़ गए जब 8 बड़े एयरपोर्ट्स पर 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। कुल मिलाकर 150 से अधिक उड़ानें क्रू की कमी और बदले हुए रोस्टर नियमों के कारण प्रभावित हुईं।

कई शहरों में अफरा-तफरी, यात्रियों को घंटों इंतजार

इंडिगो के कैंसलेशन से एयरपोर्ट्स पर हड़कंप मच गया। हजारों यात्री घंटों तक फंसे रहे और उनकी यात्रा योजनाएं बिगड़ गईं। एयरलाइन ने असुविधा के लिए माफी मांगी है और चेतावनी दी है कि शुक्रवार तक और भी फ्लाइट्स रद्द हो सकती हैं। इंडिगो ने अगले 48 घंटे में ऑपरेशन को स्थिर करने के लिए “कैलिब्रेटेड एडजस्टमेंट” की प्रक्रिया शुरू की है।

किन शहरों में सबसे ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हुईं

शहर कैंसिल फ्लाइट्स

बेंगलुरु 42
दिल्ली 38
अहमदाबाद 25
हैदराबाद 19
इंदौर 11
कोलकाता 10
अन्य 8

कैंसलेशन की वजह – कौन क्या दावा कर रहा है?

कई जगह टेक्निकल दिक्कतों को कारण बताया गया है।

कई उड़ानें क्रू की कमी की वजह से रद्द हुई।

कई रूट्स पर बिना कारण देरी भी देखी गई।

वहीं, एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ALPAI) का आरोप है कि इंडिगो असल समस्या पायलटों की कमी को छिपा रही है और नए FDTL (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट) नियमों में छूट लेने के लिए स्थिति को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है।

टिकटों के दाम आसमान पर

इंडिगो संकट का सीधा असर टिकटों के किराए पर पड़ा है।

दिल्ली से मुंबई का किराया 4-5 हजार से बढ़कर 21-25 हजार रुपये हो गया है।

कई रूट्स पर किराए सामान्य से कई गुना ज्यादा हो गए हैं।

DGCA ने लिया संज्ञान, इंडिगो को तलब किया

इसी बीच दिल्ली-पटना फ्लाइट पर यात्रियों के कॉकपिट के बाहर झगड़ने का वीडियो सामने आया है। यात्रियों की नाराजगी बढ़ती देख DGCA ने कड़े रुख में इंडिगो को तलब किया है और विस्तृत जवाब मांगा है।

हालात पर नजर बनाए रखने की बात कहते हुए DGCA ने साफ किया है कि यात्रियों की परेशानी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button