chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़राजनीती

CG CONGRESS DP MEETING | दिल्ली रैली से लेकर ट्रेनिंग तक बड़ी रणनीति तैयार

 

रायपुर, 6 दिसंबर 2025। राजधानी रायपुर में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पार्टी प्रमुख दीपक बैज ने प्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि यह वेलकम मीटिंग थी, जिसमें सभी जिलाध्यक्षों को पारंपरिक गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया। बैठक में संगठनात्मक रणनीति और आगामी राजनीतिक गतिविधियों पर भी गहन चर्चा हुई।

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा

बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर भी बातें हुईं। दीपक बैज ने बताया कि इस महत्वपूर्ण विषय पर जिलाध्यक्षों की अलग बैठक आयोजित की जाएगी, क्योंकि यह आने वाले महीनों में राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।

दिल्ली रैली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ की तैयारी

बैठक में कांग्रेस की प्रस्तावित दिल्ली रैली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के लिए रणनीति बनाई गई। बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे और रैली में सक्रिय भागीदारी करेंगे।

जिलाध्यक्षों के लिए 10-दिवसीय प्रशिक्षण सत्र प्रस्तावित

बैज ने बताया कि जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग के लिए AICC जल्द तारीख तय करेगा। इस 10-दिवसीय प्रशिक्षण में संगठन संचालन, राजनीतिक रणनीति, जनसंपर्क कौशल और प्रमुख मुद्दों पर पार्टी की स्थिति पर गहन सत्र होंगे।

राज्यव्यापी प्रदर्शन की योजना

बैज ने कहा कि कांग्रेस बिजली दरों, किसानों की समस्याओं, जमीन के गाइडलाइन रेट और मनरेगा को लेकर बड़े राज्यव्यापी प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। जिलाध्यक्षों ने आश्वासन दिया कि वे पार्टी के निर्देशों पर पूरी तरह खरे उतरेंगे।

आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष जीवन ठाकुर की मौत पर बयान

बैठक में सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष जीवन ठाकुर की जेल में मौत पर भी चर्चा हुई। बैज ने आरोप लगाया कि जेल में समय पर खाना और दवाई न मिलने के कारण उनकी मौत हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तहसीलदार या जेल अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो समाज बड़ा आंदोलन कर सकता है। कांग्रेस भी इस मामले में अपनी जांच समिति बनाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button