CG BREAKING | किसान के टोकन विवाद पर समिति ने किया खंडन

महासमुंद, 6 दिसंबर 2025। जिले के ग्राम पंचायत बोडरीदादर सेनभांठा में किसान मनबोध गांडा द्वारा धान टोकन न कट पाने के कारण आत्महत्या के प्रयास की खबर के बाद ग्रामीण सेवा सहकारी समिति ने अपना आधिकारिक बयान जारी किया है।
समिति ने किसान के आरोप को खारिज किया
समिति के अनुसार, मनबोध गांडा ने खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 में धान विक्रय हेतु 0.56 हेक्टेयर में से 0.51 हेक्टेयर का पंजीयन ग्रामीण सेवा सहकारी समिति खेमड़ा में करवाया था। समिति ने स्पष्ट किया कि किसान टोकन जारी कराने के लिए समिति में एक भी बार नहीं आया, इसलिए टोकन न कटने का आरोप पूर्णतः गलत है।
CCTV फुटेज से भी पुष्टि
समिति ने कहा कि इस मामले की पुष्टि के लिए समिति में लगे CCTV फुटेज देखी जा सकती है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि किसान द्वारा लगाए गए आरोपों का कोई आधार नहीं है और टोकन प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के अनुसार की गई।
इस बयान के बाद स्थानीय प्रशासन ने स्थिति की समीक्षा शुरू कर दी है। हालांकि किसान संगठनों ने अब भी टोकन प्रक्रिया में तकनीकी खामियों और असंगत व्यवस्थाओं को लेकर चिंता जताई है।



