chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BREAKING | स्टेट GST में नई नियुक्ति …

रायपुर। राज्य शासन ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी तरन्नुम वर्मा की प्रतिनियुक्ति को औपचारिक मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग द्वारा मई 2025 से तीन वर्ष की प्रतिनियुक्ति स्वीकृत किए जाने के बाद राज्य सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर उन्हें स्टेट जीएसटी में विशेष आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है।
तरन्नुम वर्मा वर्तमान में रायपुर में संयुक्त आयकर आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं। आदेश जारी होते ही वह अब छत्तीसगढ़ शासन के अधीन कार्य करेंगी।

गौरतलब है कि वर्मा राज्य शासन में प्रतिनियुक्ति पर आने वाली दूसरी IRS अधिकारी हैं। इससे पहले IRS अधिकारी शीतल वर्मा पिछले 6–7 वर्षों से वित्त विभाग में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं। अब उनके राज्य शासन में संविलियन (मर्जर) को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।



