chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG ROAD ACCIDENT | 5 लड़कों की दर्दनाक मौत से मातम में इलाका …

 

जशपुर। जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक खौफनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। पतराटोली के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पाँचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक सभी युवक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात घर लौट रहे थे। सुनसान सड़क और तेज रफ्तार के चलते पतराटोली मोड़ पर अचानक सामने आए ट्रेलर को देखकर चालक नियंत्रण नहीं रख पाया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ग्रामीणों के पहुँचने तक किसी को बचाने का कोई मौका नहीं बचा।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटाया गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी युवक एक ही क्षेत्र के रहने वाले थे और आपस में घनिष्ठ मित्र थे।

प्रारंभिक जांच में कार की तेज रफ्तार और रात की कम दृश्यता को हादसे का मुख्य कारण बताया गया है। जिस मोड़ पर दुर्घटना हुई, वह पहले से ही खतरनाक माना जाता है और यहाँ कई हादसे हो चुके हैं। पुलिस ने ट्रेलर चालक से भी पूछताछ की है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेतक और बेहतर रोशनी की व्यवस्था की मांग की है। वहीं प्रशासन ने लोगों को गति सीमा का पालन करने और रात के समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

जशपुर का यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार की खतरनाक परिणति को सामने लाता है। पाँच युवाओं की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, लोग मोमबत्तियाँ जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button