RAILWAY SPECIAL TRAIN | ठंड बढ़ी, उड़ानें रुकी, रेलवे ने शुरू की 89 स्पेशल ट्रेनें …

दिल्ली। सर्दियों में घने कोहरे और खराब मौसम के कारण उड़ानें लगातार रद्द हो रही हैं। ऐसे में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने राहत देते हुए देशभर में 89 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है, जो 100 से अधिक फेरे लगाएंगी। इन ट्रेनों से दिल्ली, मुंबई, पुणे, हावड़ा, हैदराबाद, चेन्नई, नागपुर, लखनऊ, पटना, दरभंगा सहित कई बड़े शहरों में यात्रा सुगम होगी।
कई जोन मिलकर चला रहे हैं स्पेशल ट्रेनें
मध्य रेलवे पुणे, बेंगलुरु, हजरत निजामुद्दीन, लखनऊ, नागपुर और एलटीटी के बीच 14 विशेष ट्रेनें चला रहा है।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने संतरागाछी-येलहंका, हावड़ा-सीएसएमटी और चेरलापल्ली-शालीमार रूट पर स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं।
दक्षिण मध्य रेलवे ने हैदराबाद से मुंबई, चेन्नई और शालीमार के लिए विशेष ट्रेनें चलाईं।
पूर्वी रेलवे ने हावड़ा-नई दिल्ली और सियालदह-एलटीटी रूट पर विशेष सेवाएं शुरू की हैं।
पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से भिवानी, शकूर बस्ती, बांद्रा टर्मिनस और एलटीटी रूट पर सेवाएं बढ़ाई हैं।
पूर्व मध्य रेलवे ने पटना और दरभंगा से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।
उत्तर पश्चिम रेलवे हिसार-खड़की और दुर्गापुरा-बांद्रा रूट पर एक-ट्रिप ट्रेन चला रहा है।
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज–नई दिल्ली के बीच विशेष ट्रेनें संचालित करेगा।
उत्तर रेलवे नई दिल्ली–उधमपुर वंदे भारत, मुंबई सेंट्रल–नई दिल्ली और निजामुद्दीन–तिरुवनंतपुरम के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।
रेलवे का कहना है कि इन अतिरिक्त ट्रेनों से सर्दियों में बढ़ती यात्रा मांग और फ्लाइट रद्द होने से परेशान यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा।



