SMRITI PALASH WEDDING | स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, शादी रद्द होने की पुष्टि

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी शादी रद्द होने पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। मंधाना ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए पुष्टि की कि उनकी और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी अब नहीं होगी।
जानकारी हो कि 23 नवंबर को दोनों की शादी तय थी। समारोह शुरू होने से ठीक पहले मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद शादी स्थगित कर दी गई थी। लेकिन अब लगभग 15 दिन बाद मंधाना ने स्पष्ट किया है कि शादी पूरी तरह रद्द हो चुकी है।
“शादी कैंसिल हो गई है” – मंधाना का बयान
इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से जारी अपने बयान में मंधाना ने लिखा “पिछले कुछ हफ्तों से मेरी जिंदगी को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं, लेकिन ये साफ करना ज़रूरी है कि शादी कैंसिल हो गई है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं चाहती हूं कि यह बात यहीं खत्म हो। दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें अपनी गति से आगे बढ़ने दें। मेरा मकसद हमेशा देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना रहा है और आगे भी मेरा फोकस वहीं रहेगा।”
शादी क्यों टूटी? वजह अब भी साफ़ नहीं
मंधाना ने अपने बयान में शादी टूटने की वजह का खुलासा नहीं किया। सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन किसी भी बात की पुष्टि नहीं हुई है। मंधाना और पलाश अब अलग हो चुके हैं, और मंधाना का पूरा ध्यान क्रिकेट करियर पर है।



