CG TRANSFER BREAKING | खनिज विभाग में 22 अफसरों का तबादला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। सरगुजा और बलरामपुर जिले में अवैध खनन की शिकायतों और गड़बड़ियों के सामने आने के बाद राज्य सरकार ने खनिज विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। इसी क्रम में 22 जिलों के खनिज अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक सरगुजा जिले में अवैध माइनिंग का खुलासा होने के बाद खनिज विभाग हरकत में आया। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद सरगुजा के खनिज अधिकारी त्रिवेणी देवांगन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। अन्य जिलों के अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है ताकि विभाग में पारदर्शिता और नियंत्रण को मजबूत किया जा सके।



सरकारी आदेश के अनुसार जिन जिलों में गड़बड़ियों की आशंका या शिकायतें थीं, वहां पूरी टीम को बदला गया है। जल्द ही नई टीमों को जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। सरकार का कहना है कि खनन गतिविधियों में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



