CG BREAKING | ओएसडी से हटकर डॉ. सेलट लौटीं प्राचार्य पद पर …

रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय, अटारी की प्राचार्य डॉ. राजलक्ष्मी सेलट की ओएसडी प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें मूल पद पर लौटाने का आदेश दिया है। डॉ. सेलट को पिछले 10 वर्षों से मंत्रालय में ओएसडी के पद पर रखा गया था, जबकि नियमों के अनुसार 62 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद अतिरिक्त प्रशासनिक पद पर नियुक्ति नहीं दी जा सकती।

विभाग ने स्पष्ट किया कि नियम के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग में ओएसडी, अपर संचालक, संयुक्त संचालक जैसे पदों पर पदस्थ कर्मचारियों को 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर मूल पद पर लौटना अनिवार्य है। डॉ. सेलट को पहले भी शिकायत के आधार पर ओएसडी पद से हटाया गया था, लेकिन वे कुछ समय बाद पुनः ओएसडी बनीं। अब विभाग ने उन्हें स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय, अटारी में प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।
उच्च शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में शासकीय महाविद्यालयों में प्राध्यापक और प्राचार्यों की भारी कमी है। स्नातक प्राचार्य पदों में 162 रिक्त हैं, स्नातकोत्तर प्राचार्यों में 44 रिक्त और प्राध्यापक पदों में पूरी तरह 779 रिक्तियां हैं। ऐसे में अतिरिक्त प्रभार और प्रतिनियुक्ति के कारण महाविद्यालयों में छात्रों को पर्याप्त ध्यान और शिक्षा उपलब्ध कराना कठिन हो रहा है।
यह कदम विभाग द्वारा नियमों का पालन सुनिश्चित करने और कॉलेजों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा में उठाया गया है।



