INDIGO FLIGHT CRISIS | पीएम ने अधिकारियों को तत्काल क्या करने के दिए निर्देश ?

नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइंस के हालिया फ्लाइट संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा है कि नियम और कानून बनाना केवल सिस्टम को बेहतर करने के लिए होना चाहिए, न कि आम नागरिकों को परेशानी में डालने के लिए। यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एनडीए सांसदों की बुधवार को हुई बैठक में साझा की।
पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि किसी भी नीति या नियम का असर सीधे आम आदमी पर पड़ता है, इसलिए इसमें संवेदनशीलता जरूरी है। उनका जोर यह था कि प्रशासन को मजबूत करना और लोगों की जिंदगी आसान बनाना ही नियम बनाने का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए।
रिजिजू ने बताया कि पीएम ने इंडिगो एयरलाइंस के तकनीकी खराबी और देरी के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी का जिक्र करते हुए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों की परेशानी कम करना सरकार की प्राथमिकता है।



