CG BREAKING | दीपेन चावड़ा पर कस्टम मिलिंग स्कैम का चालान पेश

रायपुर, 9 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाले में ईओडब्ल्यू ने दीपेन चावड़ा के खिलाफ विशेष न्यायालय में चालान पेश किया है। दीपेन नवंबर 2025 में गिरफ्तार किया गया था और वह राजनीतिक संबंधों वाले आरोपी अनवर ढेबर का नजदीकी सहयोगी माना जाता है।
जांच में सामने आया कि दीपेन चावड़ा ने लगभग 20 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की और 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई। जांच में डिजिटल डेटा, बैंक रिकॉर्ड, गवाहों के बयान और वित्तीय दस्तावेजों के आधार पर यह पुष्टि हुई कि वह घोटाले का महत्वपूर्ण कड़ी था।
इससे पहले फरवरी 2025 में तत्कालीन प्रबंध संचालक मनोज सोनी और रोशन चंद्राकर के खिलाफ चालान पेश किया गया था। अक्टूबर 2025 में अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा के खिलाफ भी चालान दाखिल किया गया।
ईओडब्ल्यू ने बताया कि कस्टम मिलिंग स्कैम में फर्जी बिलिंग, सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग और अवैध लेन-देन के कई मामले शामिल हैं। दीपेन चावड़ा पहले से ही कई आर्थिक मामलों में आरोपी है और उसके खिलाफ संपत्ति और निवेश में संदिग्ध लिंक भी पाए गए हैं।



