CG CONTROVERSY | PG कोटा कटौती से हंगामा, छात्रों का भविष्य संकट में …

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस पास करने वाले छात्रों के लिए बड़ा झटका आया है। विष्णु देव साय सरकार ने राज्य में मेडिकल PG कोर्स (PG Medical Seats) की स्टेट कोटा सीटें 50% से घटाकर सिर्फ 25% कर दी हैं। पहले आधी सीटें छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए आरक्षित रहती थीं, लेकिन अब उनका हिस्सा आधा हो गया है।
कांग्रेस ने लगाया ‘छत्तीसगढ़ विरोधी’ निर्णय का आरोप
प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने इस फैसले को प्रदेश के मेडिकल छात्रों के साथ सीधा अन्याय बताया। उन्होंने कहा “देश के सभी राज्यों में सामान्य नियम यही है कि 50% सीटें राज्य कोटा और 50% अखिल भारतीय कोटे की होती हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ पहला राज्य बन गया है जहां केंद्र का कोटा 75% और राज्य का मात्र 25% कर दिया गया है।”
डॉ. गुप्ता का कहना है कि इस निर्णय से हजारों मेधावी छात्र प्रभावित होंगे।
अब छत्तीसगढ़ के छात्रों को PG करने के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ेगा
या फिर महंगी फीस देकर प्राइवेट कॉलेजों में सीट लेनी होगी
कांग्रेस ने इसे ‘छत्तीसगढ़ विरोधी नीति’ बताते हुए तत्काल निर्णय वापस लेने और पुराना 50% राज्य कोटा बहाल करने की मांग की है।
स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी, छात्रों में नाराजगी
फिलहाल सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं मेडिकल छात्रों और अभिभावकों में इस फैसले को लेकर गहरा रोष है। उनका कहना है कि राज्य में रहकर PG करने का सपना अब टूटता नजर आ रहा है।



