RAHUL GANDHI SPEECH | राहुल के तीन सवालों से गरमाया सदन …

रायपुर/दिल्ली। लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चल रही बहस के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को तीखे सवाल उठाए। टी-शर्ट के बजाय कुर्ता-पायजामा पहने राहुल गांधी ने अपने संबोधन में खादी, महात्मा गांधी, गोडसे और आरएसएस का जिक्र किया, जिस पर सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला।
राहुल गांधी ने पूछे तीन बड़े सवाल
राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष को घेरते हुए चुनाव सुधारों पर तीन प्रमुख सवाल खड़े किए :
सीजेआई को चयन प्रक्रिया से क्यों हटाया?
राहुल ने पूछा कि चुनाव आयुक्त की नियुक्ति समिति से मुख्य न्यायाधीश को अलग क्यों किया गया?
चुनाव आयुक्तों को इम्युनिटी देने वाला कानून क्यों बदला?
उन्होंने दिसंबर 2023 में बदले गए कानून पर सवाल उठाया, जिसमें चुनाव आयुक्तों को विशेष संरक्षण दिया गया। साथ ही सीसीटीवी से जुड़े नियम बदलने का कारण भी पूछा।
45 दिन बाद फुटेज नष्ट करने का प्रावधान क्यों?
राहुल ने पूछा कि ऐसा कानून क्यों बनाया गया, जिसमें चुनाव आयोग 45 दिनों के बाद सीसीटीवी फुटेज नष्ट कर देता है? साथ ही यह भी कहा कि “कैसे एक ब्राजीलियन मॉडल 22 बार हरियाणा के वोटर लिस्ट में आ गई?”
‘देश एक कपड़े की तरह’
राहुल गांधी ने कहा कि भारत 1.4 अरब लोगों का देश है और यह एक “फ़ैब्रिक” की तरह है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वोट की सुरक्षा नहीं होगी, तो लोकतांत्रिक संस्थाएं भी सुरक्षित नहीं रहेंगी।
सदन में हंगामा, लगे नारे
राहुल के भाषण के दौरान बीजेपी सांसदों ने विरोध किया। जब राहुल गोडसे और आरएसएस का जिक्र कर रहे थे, तो सदन में “वोट चोरी” के नारे सुनाई दिए। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें विषय पर केंद्रित रहने की सलाह भी दी।



