hindi newsनेशनल

ACCIDENT BREAKING | अरुणाचल में खाई में गिरा डंपर, असम के 22 मजदूरों की मौत

 

तिनसुकिया। अरुणाचल प्रदेश के आंजाव जिले में गुरुवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। मजदूरों से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर पहाड़ी सड़क से गहरी खाई में जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में असम के 22 मजदूरों की मौत होने की आशंका है।

कैसे हुआ हादसा?

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, डंपर मजदूरों को लेकर कार्यस्थल की ओर जा रहा था। रास्ता संकरा और ढलान वाला था, इसी बीच चालक का अचानक वाहन पर से नियंत्रण हट गया और डंपर सीधे खाई में गिर गया। हादसा इतना जोरदार था कि कई मजदूर मौके पर ही खत्म हो गए।

इन मजदूरों में 19 तिनसुकिया के गेलापुखुरी चाय बागान और आसपास के इलाकों से थे, जो अरुणाचल में काम करने गए थे।

अब तक 13 शव बरामद

घटना की जानकारी मिलते ही राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा। अब तक 13 मृतकों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि बाकी मजदूरों की तलाश जारी है। स्थानीय प्रशासन, सेना और अन्य एजेंसियां मिलकर रेस्क्यू चला रही हैं।

इनकी हुई पहचान

मृतकों में शामिल हैं बुधेश्वर दीप, राहुल कुमार, समीर दीप, जॉन कुमार, पंकज मानकी, अजय मानकी, विजय कुमार, अभय भूमिज, रोहित मानकी, बीरेंद्र कुमार, अगर ताती, धीरेन चेतिया, रजनी नाग, दीप गोवाला, रामचबक सोनार, सोनातन नाग, संजय कुमार, करण कुमार और जोनाश मुंडा।

सरकार सक्रिय

अंजाव जिला प्रशासन असम सरकार के साथ लगातार संपर्क में है। मृतकों की पहचान, पोस्टमार्टम और पीड़ित परिवारों को सहायता पहुँचाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button