chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

BASTAR OLYMPIC | बस्तर ओलंपिक समापन में शामिल होंगे अमित शाह

 

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बार बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनका पूरा मिनट–टू–मिनट कार्यक्रम भी फाइनल हो गया है। शाह शुक्रवार रात 10 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधे मेंफेयर रिज़ॉर्ट जाएंगे, जहां वे रातभर ठहरेंगे।

अगले दिन शनिवार दोपहर 1:30 बजे वे माना एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे। शाह दोपहर 2:45 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और 2:45 से 4:45 बजे तक बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम खत्म होते ही वे दिल्ली लौट जाएंगे।

सीएम साय ने किया भव्य उद्घाटन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को बस्तर ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल होने जगदलपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि बस्तर के लिए यह गर्व का क्षण है कि इतना बड़ा आयोजन अब क्षेत्र की पहचान बन चुका है।

सीएम ने बताया कि पिछले साल 1 लाख 65 हजार खिलाड़ी इस आयोजन का हिस्सा बने थे, जबकि इस बार यह आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 91 हजार तक पहुंच गया है, जो बस्तर के युवाओं के उत्साह और प्रतिभा को दिखाता है।

“बस्तर बदल रहा है” – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इतनी बड़ी भागीदारी केवल खेलों की लोकप्रियता नहीं दिखाती, बल्कि यह भी साबित करती है कि बस्तर का समाज अब नक्सलवाद की छाया से बाहर निकलकर शांति, विकास और सकारात्मक बदलाव की राह चुन रहा है।

खेल मैदानों में उमड़ती भीड़ यह संदेश देती है कि बस्तर अब नई दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

बस्तर ओलंपिक 2025 का आगाज

गुरुवार को इंदिरा स्टेडियम से बस्तर ओलंपिक 2025 का भव्य आगाज हुआ। इस आयोजन पर पूरे देश की नज़रें टिकी हुई हैं। मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया और कुल 8 टीमें, जिनमें संभाग के सात जिले और “नुआ बाट” टीम शामिल है, मुकाबले में उतर चुकी हैं।

तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में 3500 खिलाड़ी 11 विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। 276 विजेताओं के साथ-साथ ओवरऑल चैंपियन टीम और हर जिले के बेस्ट खिलाड़ी को सम्मान मिलेगा।

उद्धाटन समारोह में देश की स्टार बॉक्सर और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मेरीकॉम भी मौजूद रहीं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button