CG POLICE BHARTI GADBADI | पुलिस भर्ती पर बवाल, अभ्यर्थियों का हंगामा …

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की 2023-24 पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। चयन सूची जारी होते ही हजारों अभ्यर्थी बिलासपुर पहुंच गए और पूरी भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चयन सूची रद्द करने की मांग करने लगे। अभ्यर्थी आज बिलासपुर हाईकोर्ट के पास बने खेल मैदान में जमा हुए और कहा कि वे अब सीधे हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
अभ्यर्थियों का कहना है कि 5967 पदों वाली इस भर्ती में शुरुआत से ही कई अनियमितताएँ हुईं। प्रदेश के सभी 33 जिलों में फिजिकल और लिखित परीक्षा तो ठीक से हो गई, लेकिन जब लिस्ट आई तो गड़बड़ियों की भरमार दिखी। कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि कैटेगरी और आरक्षण का सही पालन नहीं हुआ, एक ही व्यक्ति का नाम कई जिलों की सूची में है, फिजिकल और लिखित परीक्षा के नंबर बताए ही नहीं गए, एक ही एप्लिकेशन नंबर से कई लोगों का चयन और चयन का आधार भी साफ नहीं बताया गया।
अभ्यर्थियों ने कहा कि यह सब मिलकर भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का संकेत देता है। उनकी मांग है कि पूरी भर्ती निरस्त कर फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।
नारायणपुर में अजीब गड़बड़ी-सभी चयनितों का आवेदन क्रमांक एक जैसा!

नारायणपुर जिले में तो और भी अजीब मामला सामने आया। भर्ती परिणाम में सभी चयनित अभ्यर्थियों के एप्लिकेशन नंबर एक ही निकले। इस पर विवाद बढ़ा तो SP ने सफाई देते हुए कहा कि यह केवल “तकनीकी त्रुटि” है।
SP कार्यालय के अनुसार सिर्फ आवेदन क्रमांक वाले कॉलम में गलती हुई है, उम्मीदवारों का नाम और व्यापम रोल नंबर बिल्कुल सही है, चयन प्रक्रिया और मेरिट में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।
SP ने बताया कि संशोधित चयन सूची 9 दिसंबर की शाम को नोटिस बोर्ड पर लगा दी गई है। साथ ही अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि अफवाह न फैलाएं और न ही भ्रमित हों। पुलिस प्रशासन ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और व्यवस्थित है।



