hindi newsनेशनलमनोरंजन

DHURANDHAR CONTROVERSY | ऋतिक के बयान पर बवाल, ‘धुरंधर’ को लेकर गरमाई बहस

 

मुंबई। हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों अभिनय और कहानी दोनों के लिए सुर्खियों में है, खासकर अक्षय खन्ना के दमदार प्रदर्शन को लेकर। लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा अभिनेता ऋतिक रोशन के एक बयान की हो रही है।

“कहानी पसंद, राजनीति से असहमति”

ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर ‘धुरंधर’ का पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि उन्हें फ़िल्म की कहानी, क्राफ़्ट और प्रस्तुति बेहद पसंद आई, लेकिन वे इसके राजनीतिक संदेश से सहमत नहीं हैं। उनका कहना था कि एक ‘ग्लोबल सिटिज़न’ के रूप में फ़िल्ममेकर की ज़िम्मेदारियों पर बहस हो सकती है, लेकिन सिनेमा के छात्र के रूप में यह फ़िल्म उन्हें काफी अच्छी लगी।

ऋतिक का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने उनके मत को सराहा, तो कई ने आरोप लगाया कि वह फ़िल्म की राजनीति पर दोहरी राय रख रहे हैं।

ट्रोलिंग के बाद ऋतिक का एक्स पर नया पोस्ट

विवाद बढ़ने के बाद ऋतिक रोशन ने एक्स पर एक नया पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने फ़िल्म के राजनीतिक पहलू का कोई जिक्र नहीं किया। उन्होंने लिखा “धुरंधर मेरे दिमाग से निकल ही नहीं रही। आदित्य धर कमाल के फ़िल्ममेकर हैं। रणवीर का ख़ामोशी से उग्रता तक का सफ़र ग़ज़ब है। अक्षय खन्ना तो हमेशा से मेरे फ़ेवरेट रहे हैं और इस फ़िल्म में इसका प्रमाण है। माधवन-अद्भुत अभिनय!”

उन्होंने फ़िल्म के पार्ट-2 का बेसब्री से इंतज़ार होने की भी बात कही।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button