CG GST RAID BREAKING | अंकिता लोखंडे के ससुराल समेत 10 ठिकानों पर GST छापा

बिलासपुर। जिले के तीन बड़े कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर स्टेट जीएसटी टीम ने बड़े पैमाने पर छापामारी की है। टीमों ने विनोद जैन, प्रशांत जैन और प्रवीण झा के कोल वाशरी और दफ्तर समेत कई जगहों पर दबिश दी। विनोद जैन की महावीर कोल वाशरी, प्रवीण झा के फील ग्रुप और प्रशांत जैन के पारस पावर ग्रुप के ठिकानों पर कार्रवाई लगातार जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, इन छापों में 10 से ज्यादा ठिकानों की जांच की जा रही है, जिसमें एक ठिकाना अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के ससुराल से जुड़ा हुआ है।
छापेमारी सिर्फ बिलासपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि रायगढ़, बलौदा बाजार और अन्य जिलों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है। जीएसटी टीम वित्तीय और स्टॉक रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है।

इन तीनों कारोबारियों के खिलाफ इनकम टैक्स चोरी और अन्य वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतें लंबे समय से सामने आ रही हैं। इससे पहले बिलासपुर के मौसा जी के ठिकानों में भी GST टीम ने छापा मारकर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा किया था, जिसे संचालक ने सरेंडर कर दिया।
देखना यह होगा कि इस जांच में और क्या खुलासे सामने आते हैं और संबंधित अधिकारियों की आगे की कार्रवाई क्या होती है।