FUTURE JOBS | 2030 तक करियर बचाने के लिए AI और नई स्किल्स सीखना जरूरी

रायपुर डेस्क। दुनिया बेहद तेजी से बदल रही है और इसके साथ ही काम करने के तरीके भी पूरी तरह बदलते जा रहे हैं। कुछ साल पहले जो टेक्नोलॉजी नई लगती थी, आज वही रोजमर्रा की जरूरत बन चुकी है। मोबाइल, इंटरनेट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डिजिटल टूल्स के बिना अब काम की कल्पना भी मुश्किल है। ऐसे में करियर में टिके रहने और आगे बढ़ने के लिए खुद को लगातार अपडेट करना जरूरी हो गया है।
कंपनियां अब सिर्फ मेहनत नहीं, बल्कि स्मार्ट तरीके से काम करने वालों को तरजीह दे रही हैं। AI, ऑटोमेशन और डेटा की मांग तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि आने वाले समय में उन लोगों को ज्यादा मौके मिलेंगे, जो AI सिस्टम के साथ समझदारी से काम करना जानते हैं।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की फ्यूचर ऑफ जॉब्स 2025 रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2030 तक करीब 38 फीसदी स्किल्स पूरी तरह बदल जाएंगी। ऐसे में नई स्किल्स सीखना अब विकल्प नहीं, बल्कि जरूरत बन चुका है।
एजेंटिक AI और ऑटोमेशन से बदलेगा काम का तरीका
एजेंटिक AI अब सिर्फ सवालों के जवाब देने तक सीमित नहीं है, बल्कि खुद कई काम पूरा कर सकता है। आने वाले समय में ईमेल मैनेजमेंट, फाइल हैंडलिंग और डेटा प्रोसेसिंग जैसे काम मशीनें खुद करेंगी। इंसानों की भूमिका ज्यादा सोच, रणनीति और फैसलों तक सीमित होगी।
AI से बढ़ेगी क्रिएटिविटी और प्रॉब्लम सॉल्विंग
कंपनियां अब ऐसे प्रोफेशनल्स चाहती हैं जो नए आइडिया लेकर आएं। AI-पावर्ड टूल्स क्रिएटिव सोच को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स किसी भी चुनौती को जल्दी समझकर उसका समाधान निकालने में मदद कर रही हैं।
डेटा लिटरेसी और डिसीजन इंटेलिजेंस बनी अहम स्किल
अब फैसले अंदाज से नहीं, बल्कि डेटा के आधार पर लिए जाएंगे। डेटा को समझना, उसका सही एनालिसिस करना और उससे सही नतीजे निकालना आने वाले समय की सबसे जरूरी स्किल्स में शामिल हो चुका है।
साइबर सिक्योरिटी की बढ़ती जरूरत
डिजिटल बैंकिंग, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल के साथ साइबर खतरे भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में साइबर सिक्योरिटी आज की सबसे जरूरी स्किल्स में से एक बन गई है, ताकि फाइनेंस और डिजिटल पहचान सुरक्षित रह सके।
चेंज मैनेजमेंट बनेगा सफलता की कुंजी
हर इंडस्ट्री में वही लोग टिक पाएंगे, जो बदलावों को जल्दी अपनाते हैं। नई टेक्नोलॉजी सीखना और उसके अनुसार खुद को ढालना अब एक जरूरी क्षमता बन चुकी है। आने वाले सालों में चेंज मैनेजमेंट करियर की सबसे अहम स्किल साबित होने वाली है।