AMIT SHAH BASTAR | शाह का बस्तर से एलान, 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म

रायपुर/जगदलपुर, 13 दिसंबर 2025। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जगदलपुर में बस्तर ओलिंपिक 2025 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए नक्सलवाद को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2026 तक बस्तर समेत पूरे देश से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने तय कर लिया है कि बस्तर अब पीछे नहीं रहेगा। अगले 5 साल में बस्तर संभाग को देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनाया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बस्तर के हर घर तक बिजली, पानी, सड़क, बैंकिंग सुविधा और इलाज पहुंचेगा।
गृह मंत्री ने कहा कि 2026 का बस्तर ओलिंपिक नक्सल-मुक्त बस्तर में आयोजित होगा। बस्तर ओलिंपिक 2025 में नक्सलवाद छोड़ चुके 700 से ज्यादा युवाओं का खेलों से जुड़ना पूरे देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इन युवाओं ने भय की जगह आशा, विनाश की जगह विकास को चुना है, यही विकसित बस्तर की असली पहचान है।
अमित शाह ने कहा कि जहां कभी ‘लाल सलाम’ के नारे गूंजते थे, वहां आज ‘भारत माता की जय’ सुनाई दे रही है। शांति ही विकास का रास्ता खोलती है, इसलिए नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में आने और पुनर्वसन नीति का लाभ उठाने की अपील की गई।
उन्होंने बताया कि बस्तर ओलिंपिक 2025 में 3 लाख 91 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जो पिछले साल के मुकाबले ढाई गुना ज्यादा है। खास बात यह रही कि महिला खिलाड़ियों की भागीदारी पुरुषों से ज्यादा बढ़ी। सरकार बस्तर के खिलाड़ियों को आगे कॉमनवेल्थ गेम्स और ओलिंपिक तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे। शाह ने कहा कि केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार मिलकर बस्तर को भय से निकालकर भविष्य की ओर ले जा रही हैं।