CG RAID UPDATE | 3 बड़े कोल कारोबारियों पर GST की रेड, 27.61 करोड़ सरेंडर

रायपुर। स्टेट जीएसटी की टीम ने बिलासपुर में तीन बड़े कोल कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान कारोबारियों ने 27 करोड़ 61 लाख रुपये जीएसटी विभाग के सामने सरेंडर किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, महावीर कोल वाशरी, फिल कोल बेनिफिकेशन और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन के ठिकानों पर एक साथ जांच की गई। इसमें महावीर कोल वाशरी ग्रुप ने 10 करोड़ रुपये, फिल ग्रुप ने 11 करोड़ रुपये और पारस कोल वाशरी ने 6.50 करोड़ रुपये सरेंडर किए हैं।
यह कार्रवाई जीएसटी चोरी के मामले में की गई है और फिलहाल जांच जारी है। स्टेट जीएसटी की टीम कारोबारियों के लेनदेन, आय और टैक्स रिकॉर्ड खंगाल रही है। विभाग को इस कार्रवाई में करोड़ों रुपये की और टैक्स चोरी सामने आने की उम्मीद है।
बताया जा रहा है कि महावीर कोल वाशरी का संबंध टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के ससुराल से भी जुड़ा हुआ है, जिस वजह से मामला और चर्चा में आ गया है।
कंपनियों के डायरेक्टर्स की बात करें तो महावीर कोल वाशरी में विशाल कुमार जैन, अरविंद कुमार जैन, विकास कुमार जैन (CEO), ऋचा पाहवा (कंपनी सेक्रेटरी) और विनोद कुमार जैन (Whole-time Director) शामिल हैं।
वहीं फिल कोल बेनिफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड में ललित कुमार झा, प्रवीण चंद्र झा और प्रदीप चंद्र झा डायरेक्टर हैं।
इसी तरह पारस पावर एंड कोल बेनिफिकेशन लिमिटेड में राहुल शुक्ला, प्रशांत कुमार जैन, सतेंद्र कुमार जैन और संदीप कुमार जैन डायरेक्टर हैं।
स्टेट जीएसटी की टीम की जांच फिलहाल जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

