chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG V.S. WINNER SESSION | विधानसभा में म्याऊं-म्याऊं! शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में घुसी बिल्ली

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में उस वक्त हल्का-फुल्का माहौल बन गया, जब कार्यवाही के दौरान अचानक एक बिल्ली सदन में घुस आई। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ‘नवा अंजोर विजन-2047’ पर संबोधन दे रहे थे, तभी बिल्ली की तेज म्याऊं-म्याऊं गूंजने लगी। आवाज सुनकर मंत्री से लेकर विधायक और अधिकारी तक मुस्कुरा उठे। कृषि मंत्री रामविचार नेताम भी हंसी नहीं रोक पाए। कुछ देर बाद कर्मचारियों ने बिल्ली को बाहर निकाला, तब जाकर सदन की कार्यवाही सामान्य हो सकी।

रविवार से शुरू हुए सत्र में नए विधानसभा भवन में ‘विजन-2047’ पर चर्चा हुई, लेकिन कांग्रेस ने पहले ही दिन सत्र का बहिष्कार कर दिया। इस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अब डूबती हुई नाव बन चुकी है। वहीं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने विपक्ष की गैरमौजूदगी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

विजन-2047 पर बोलते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि यह दस्तावेज विकसित छत्तीसगढ़ का रोडमैप है, जिसे करीब एक लाख लोगों के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और 2047 तक 64 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। इसी सोच के साथ छत्तीसगढ़ में भी गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई कम करने का लक्ष्य तय किया गया है।

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने विजन डॉक्यूमेंट की सराहना करते हुए उद्योग नीति में ‘मेक इन छत्तीसगढ़’ की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उद्योग नीति में राज्य की झलक और मजबूत होनी चाहिए।

यह शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर तक चलेगा। दूसरे दिन से कानून-व्यवस्था, धान खरीदी, बिजली, जमीन दर और धर्मांतरण संशोधन विधेयक जैसे मुद्दों पर सदन में हंगामे के आसार हैं। सत्र में विधायकों ने कुल 628 सवाल लगाए हैं, जिनके जवाब सरकार को देने होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button