chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
SURGUJA OLYMPIC | बस्तर के बाद अब सरगुजा ओलंपिक, खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं : अरुण साव

रायपुर, 14 दिसंबर। उपमुख्यमंत्री एवं खेल-युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने कहा है कि राज्य सरकार बस्तर ओलंपिक की तर्ज पर सरगुजा ओलंपिक भी आयोजित करेगी। उन्होंने यह बात विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान कही।
डिप्टी सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत सिर्फ उन्हें सही मंच और अवसर देने की है। सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण और आदिवासी अंचलों से निकलने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का पूरा मौका मिले।
उन्होंने बताया कि बस्तर ओलंपिक को जिस तरह व्यापक जनभागीदारी और सफलता मिली, उसी मॉडल पर सरगुजा क्षेत्र में भी खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे युवाओं को सकारात्मक दिशा मिलेगी और राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी पहचान बना सकेंगे।



