chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG VIDHANSABHA | छत्तीसगढ़ सरकार का अब तक का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट

रायपुर, 15 दिसंबर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में वर्ष 2024-25 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश किया। इस बजट में करीब 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो अब तक का सबसे बड़ा प्रथम अनुपूरक बजट माना जा रहा है।
इससे पहले पिछले वर्ष जुलाई में सरकार ने 7 हजार 329 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था। बताया गया है कि इस बार के अनुपूरक बजट के जरिए सरकार ने विभिन्न विभागों को बड़ी धनराशि आवंटित की है।
गौरतलब है कि सरकार ने बीते मानसून सत्र में कोई अनुपूरक बजट पेश नहीं किया था। वहीं, पिछले बजट सत्र में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1.65 लाख करोड़ रुपये का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया था।
अनुपूरक बजट पर विधानसभा में चर्चा के बाद इसे मंगलवार को पारित किया जाएगा।



