hindi newsनेशनल

RAM MANDIR DOCUMENTS | राम मंदिर ट्रस्ट सुप्रीम कोर्ट से मांगेगा दस्तावेज़, जानिए पूरा मामला

 

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अब सुप्रीम कोर्ट से 2019 के ऐतिहासिक फैसले में इस्तेमाल हुए सभी साक्ष्य और दस्तावेज़ वापस लेने की तैयारी में है। इन्हीं प्रमाणों के आधार पर सर्वोच्च न्यायालय ने विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण का फैसला सुनाया था।

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि अब इस फैसले को चुनौती देने वाला कोई पक्ष नहीं है। ऐसे में ट्रस्ट चाहता है कि ये ऐतिहासिक सबूत सुरक्षित रहें और आम श्रद्धालु व शोधकर्ता भी उन्हें देख सकें।

इसके लिए ट्रस्ट सुप्रीम कोर्ट को औपचारिक पत्र लिखकर दस्तावेज़ों की मूल प्रतियां या पूरा रिकॉर्ड लौटाने का अनुरोध करेगा। इसमें ASI की खुदाई से जुड़े अवशेष, पुरातात्विक रिपोर्ट, पुरालेख और न्यायिक रिकॉर्ड शामिल हैं।

ट्रस्ट का कहना है कि इन सभी दस्तावेज़ों को राम मंदिर परिसर में बन रहे संग्रहालय और विशेष गैलरी में संरक्षित किया जाएगा। इससे न सिर्फ ऐतिहासिक धरोहर सुरक्षित रहेगी, बल्कि लोग खुद उन प्रमाणों को देख सकेंगे जिन पर ऐतिहासिक फैसला टिका था।

इसे राम मंदिर फैसले से जुड़े तथ्यों को और पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button