chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
CG BUS TRAILER ACCIDENT | NH पर बस-ट्रेलर भिड़ंत, 12 यात्री घायल

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे, दर्री पारा के पास आज सुबह करीब 5:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बिहार से रायपुर जा रही बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में बस में सवार 12 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 5 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया।
रतनपुर थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी भी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और कम विजिबिलिटी (कम दृश्यता) बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



