chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

E-TICKET NAGPUR RAILWAY | AI से फर्जी ई-टिकट, नागपुर मंडल में बड़ा खुलासा

 

राजनांदगांव। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में एआई (AI) के दुरुपयोग से फर्जी ई-टिकट बनाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह के निर्देश पर मंडल में विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है।

12 दिसंबर 2025 को गाड़ी संख्या 12833 में नागपुर–गोंदिया सेक्शन के दौरान टिकट जांच में टीटीई इंद्रजीत ने दो यात्रियों को एक ही सीट पर दावा करते हुए पाया। संदेह होने पर दोनों यात्रियों के ई-टिकट की एचएचटी उपकरण से जांच की गई, जिसमें एक टिकट सही और दूसरा फ्लश्ड (निष्क्रिय) पीएनआर के आधार पर तैयार किया गया फर्जी ई-टिकट निकला।

जांच में सामने आया कि फ्लश्ड पीएनआर का इस्तेमाल कर ई-टिकट की पीडीएफ फाइल को डिजिटल रूप से एडिट किया गया था और एआई टूल्स की मदद से नकली टिकट तैयार किया गया। पूछताछ में यह भी पता चला कि फर्जी टिकट उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर बंद मिला।

मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह ने मंडल के सभी टिकट जांच कर्मचारियों (टीटीई/टीसी) को निर्देश दिए हैं कि हर ई-टिकट और एम-टिकट का एचएचटी से अनिवार्य सत्यापन किया जाए। किसी भी संदिग्ध या संशोधित डिजिटल टिकट को तुरंत फर्जी मानते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि फर्जी टिकट के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button