LIQUOR SCAM | सौम्या चौरसिया फिर ED की रडार में, 3200 करोड़ के शराब घोटाले में गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी रही सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। ED के मुताबिक, सौम्या इस घोटाले में कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभा रही थीं और उन्हें करीब 100 करोड़ रुपए की लाभ की जानकारी है।
ईडी ने पप्पू बंसल, तांत्रिक केके श्रीवास्तव और कारोबारी अनवर ढेबर के होटल मैनेजर दीपेन चावड़ा के बयान के आधार पर सौम्या को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और अन्य लोगों के साथ हुई चैट्स में कई अहम सबूत भी मिले हैं।
सौम्या ने ‘बिग बॉस’ वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए करोड़ों रुपए की हेराफेरी और मनी लॉन्ड्रिंग निर्देशित किए। इस ग्रुप में अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, चैतन्य बघेल और पुष्पक जैसे लोग शामिल थे।
सौम्या पहले भी कोयला घोटाला और डीएमएफ घोटाले में गिरफ्तार हो चुकी हैं। 2 दिसंबर 2022 को कोल लेवी घोटाले में उन्हें ढाई साल जेल में रहना पड़ा और पिछले 6 महीने से वे सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर बाहर थीं। अब शराब घोटाले में दूसरी बार गिरफ्तारी हुई है।
इसके अलावा, ED ने पाया कि सौम्या ने 17 साल की सेवा में केवल 2.51 करोड़ रुपए वेतन कमाया, लेकिन उनके नाम पर और रिश्तेदारों के नाम पर 49.69 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है। यह आय से 1872% अधिक है, जिसे एजेंसी ने अटैच कर लिया है।
इस घोटाले में राजनेता, अधिकारी और कारोबारी शामिल हैं और नामजद FIR दर्ज की गई है। ED सौम्या को PMLA स्पेशल कोर्ट में पेश कर सकती है और कस्टोडियल रिमांड मांग सकती है।



