NAVA RAIPUR TEHSIL | नवा रायपुर बना तहसील, 39 गांव शामिल

रायपुर। राज्य शासन ने नवा रायपुर को तहसील का दर्जा दे दिया है। छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने इस संबंध में राजपत्र में अधिसूचना जारी कर नई तहसील के गठन की औपचारिक घोषणा कर दी है।
तहसील का दर्जा मिलने के बाद नवा रायपुर क्षेत्र में प्रशासनिक और राजस्व कार्य अब पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज होंगे। स्थानीय लोगों को जमीन, नामांतरण, राजस्व प्रमाण पत्र और अन्य सरकारी कामों के लिए अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
नई तहसील नवा रायपुर के अंतर्गत कुल 6 राजस्व निरीक्षक मंडल, 20 पटवारी हल्के और 39 गांव शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही राजस्व विभाग ने तहसील की सीमाएं भी स्पष्ट रूप से तय कर दी हैं, ताकि भविष्य में किसी तरह का विवाद या भ्रम न रहे।

राजस्व अधिकारियों के मुताबिक, नई तहसील बनने से प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ेगी और जमीन से जुड़े मामलों, राजस्व वसूली व सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक ढांचा भी मजबूत होगा।
तहसील गठन के बाद जल्द ही नए कर्मचारियों की तैनाती और कार्यालयीन व्यवस्थाएं शुरू की जाएंगी, जिससे आम नागरिकों को सरकारी सेवाओं का सीधा लाभ मिल सके।



