hindi newsनेशनलराजनीती

HIJAB CONTROVERSY | “माफी मांगेंगे?” पर CM का जवाब …

 

बिहार/दिल्ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर महिला डॉक्टर के हिजाब खींचने के आरोप को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के बाद विपक्ष और सामाजिक संगठन नाराजगी जता रहे हैं और मुख्यमंत्री से माफी की मांग कर रहे हैं।

दिल्ली दौरे पर मीडिया से बचते नजर आए सीएम

नीतीश कुमार जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, तो मीडिया ने उनसे हिजाब विवाद और माफी के सवाल किए। लेकिन मुख्यमंत्री ने किसी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया, सिर्फ हल्की मुस्कान के साथ हाथ जोड़कर अपनी गाड़ी में बैठ गए। यह पूरा वाकया कैमरों में कैद हो गया, और वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

कैमरे के सामने शांत, लेकिन सवाल अनसुलझे

मीडिया के सवाल पर भी उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। कैमरे के सामने वे पूरी तरह शांत नजर आए और बिना कुछ बोले आगे बढ़ गए।

विपक्ष ने उठाई आलोचना

विपक्ष का कहना है कि यह मामला महिलाओं के सम्मान और धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है, इसलिए मुख्यमंत्री को खुलकर अपनी बात रखनी चाहिए। वहीं, उनके समर्थक इसे बेवजह तूल देने का आरोप लगा रहे हैं।

अधिकारिक बयान नहीं आया

फिलहाल, इस हिजाब विवाद पर मुख्यमंत्री की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उनकी चुप्पी ने इस मुद्दे को और अधिक चर्चा में ला दिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button