JP NADDA JANJGIR RALLY | जांजगीर में गरजे नड्डा, कांग्रेस पर तीखा हमला

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस और पूर्व भूपेश सरकार पर तीखा हमला बोला। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार, कुशासन और तुष्टिकरण की राजनीति थी, जिसे जनता ने सत्ता से बाहर कर दिया। वहीं बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार ने दो साल में जो कहा, वो किया और जो नहीं कहा, वो भी करके दिखाया।
सोमवार 22 दिसंबर को खोखरा पुलिस ग्राउंड में आयोजित ‘जनादेश पर्व’ रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि दो साल पहले जनता ने एकतरफा बीजेपी को जिताकर भरपूर आशीर्वाद दिया। उन्होंने साय सरकार के दो साल के रिपोर्ट कार्ड की जमकर तारीफ की और केंद्र सरकार की विकास योजनाओं को गिनाया।
2 साल में सारे वादे पूरे किए – नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी छाती ठोंककर कह सकती है कि दो साल में सारे वादे पूरे किए गए हैं। 5 लाख 62 हजार मजदूरों को आर्थिक सहायता दी गई, 32 हजार सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और युवाओं को पारदर्शी तरीके से रोजगार मिलेगा।
कांग्रेस नक्सलियों से समझौता करती थी
नड्डा ने कांग्रेस पर नक्सलियों से दोस्ती करने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी सरकार ने उनसे लोहा लिया है। मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 4 नए मेडिकल कॉलेज
जेपी नड्डा ने कहा कि भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और तेजी से तीसरी की ओर बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ में 4 नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, जिनमें जांजगीर और दंतेवाड़ा शामिल हैं। राज्य में मेडिकल सीटें बढ़कर 2500 हो गई हैं। बिलासपुर और राजनांदगांव में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहले ही शुरू हो चुके हैं।
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
नड्डा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि संसद चलती है तो वे जर्मनी में भाषण दे रहे होते हैं और मोदी को गाली देते हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस को जनता जवाब दे चुकी है।
कांग्रेस ने प्रदेश को अपराध का गढ़ बनाया – साय
इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि तीन करोड़ जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया था और आज उनके अपराधी जेल में हैं। बीजेपी सरकार बनने के बाद विकास की रफ्तार तेज हुई है और नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जारी है।
31 मार्च 2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद – विजय शर्मा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के दो बड़े वादों 18 लाख गरीब परिवारों को आवास और नक्सलवाद समाप्त करने पर तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।



