chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

CG PROMOTION BREAKING | लोक निर्माण विभाग में बड़ा प्रशासनिक फैसला, 13 JE को मिला प्रमोशन

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने लोक निर्माण विभाग (PWD) में बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए 13 उप अभियंताओं (सिविल) को सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नत कर दिया है। यह पदोन्नति विभागीय क्षमता, कार्यकुशलता और वरिष्ठता के आधार पर की गई है।

पदोन्नत किए गए अभियंताओं में तेनसिंह सूर्यवंशी, प्रमोद कुमार मेश्राम, जगदीश प्रसाद, कृष्ण कुमार रात्रे, तुलसी राम जोशी, नारद सिंह ध्रुव, रामभरोस भगत, राज्यशेखर मेश्राम, प्रदीप कुमार सिंह, टी.आर. साहू, रविंद्र कुमार नागरे, अरविंद कुमार गुप्ता और कमलेश शेण्डे शामिल हैं।

राज्य शासन की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी पदोन्नत सहायक अभियंताओं की नवीन पदस्थापना आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। नई जिम्मेदारियों के तहत अब ये अधिकारी विभागीय निर्माण परियोजनाओं की निगरानी, गुणवत्ता नियंत्रण और समयबद्ध कार्य पूर्णता पर विशेष ध्यान देंगे।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय विभागीय ढांचे को मजबूत करने और निर्माण कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के उद्देश्य से लिया गया है। सहायक अभियंता बनने के बाद अब ये अधिकारी परियोजनाओं के संपूर्ण प्रबंधन और निगरानी में अहम भूमिका निभाएंगे।

विभागीय विशेषज्ञों के मुताबिक, इस तरह की पदोन्नति से न केवल अधिकारियों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि उनके अनुभव का सीधा लाभ विभागीय कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा पर भी पड़ता है। साथ ही यह निर्णय विभाग में कार्यरत अन्य अभियंताओं के लिए भी प्रेरणा का काम करेगा।

PWD ने यह भी स्पष्ट किया है कि पदोन्नति और पदस्थापना की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और नियमों के अनुसार की गई है। नए पद पर पदोन्नत अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करें।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button