CG BIG BREAKING | हाईकोर्ट में छत्तीसगढ़ सरकार की नई लीगल टीम नियुक्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने हाईकोर्ट बिलासपुर में राज्य शासन की ओर से पैरवी करने वाले विधि अधिकारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर नई कानूनी टीम की नियुक्ति कर दी है। विधि और विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर द्वारा 24 दिसंबर 2025 को इस संबंध में आदेश जारी किया गया।

आदेश के अनुसार राज्य शासन की ओर से हाईकोर्ट बिलासपुर में पैरवी के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता, शासकीय अधिवक्ता और उप शासकीय अधिवक्ताओं की नई सूची जारी की गई है। इन सभी की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से दो वर्ष की अवधि के लिए होगी।
जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पूर्व में नियुक्त विधि अधिकारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त मानी जाएंगी। नई नियुक्तियों को शासन के नियमों और शर्तों के अनुसार कार्य करना होगा।
सूची में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में शासकीय और उप शासकीय अधिवक्ताओं के नाम शामिल किए गए हैं, जिन्हें हाईकोर्ट में राज्य शासन के मामलों की पैरवी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



